उत्तराखंड में इस नगर निगम चुनाव के नतीजों ने सबको चौंकाया है…बीजेपी शहरों में जहां मजबूत दिखी, वहीं पहाड़ों में कुछ खास नहीं कर पाई पहाड़ों में इस बार निर्दलियों का दबदबा देखने को मिला है…पहाड़ों में कांग्रेस के पक्ष में भी अच्छे परिणाम आए हैं…इस बार के चुनाव में युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है।नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक युवाओं ने प्रचम लहराया है।
बात नगर निगमों की करें तो ग्यारह नगर निगमों में से 10 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। श्रीनगर नगर निगम की सीट निर्दलीय के पक्ष में गई है…वहीं ऋषिकेश नगर निगम में बीजेपी के शंभू पासवान को दिनेश चंद मास्टर जी ने कड़ी टक्कर दी है। ऋषिकेश की एक उम्मीदवार ने कमाल कर दिया है। ऋषिकेश के वार्ड नंबर 31 से निर्दलीय प्रत्याशी मुस्कान ने जीत दर्ज की है। मुस्कान ने अपनी जीत के साथ इतिहास रचा है। वो सबसे कम उम्र की पार्षद बनी हैं। उसकी उम्र 22 साल है और वो श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई कर रही हैं।
मुस्कान ने बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को शिकस्त देकर यह सीट अपने नाम की है। मुस्कान की जीत का पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। और देशभर से उन्हें लोग बधाईयां दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव की तैयारी कर रही थीं। जब चुनाव कैंसिल हो गया तो उन्होंने नगर निकाय चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया। इसके बाद वह ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नंबर 31 से चुनावी मैदान में उतरीं। उनके सामने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी थे।
हालांकि, मुस्कान ने दोनों ही दिग्गज पार्टियों के प्रत्याशियों को चुनाव में धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही वह उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पार्षद बन गई हैं। बता दें कि बीती 23 जनवरी को प्रदेश में नगर निकाय चुनाव हुए थे।