केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी से प्रत्याशी की घोषणा की है। कांग्रेस ने मनोज रावत को मैदान में उतारा है। मनोज रावत 2017 से 2022 तक केदारनाथ से विधायक रह चुके हैं। 2022 विधानसभा चुनाव वे हार गए थे।लेकिन वे लंबे समय से केदारनाथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें केदारनाथ उपचुनाव में फिर से मौका दिया है।
उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर उपचुनाव होना है. यह सीट बीजेपी विधायक शैलारानी के निधन से खाली हुई है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ, मंगलौर सीट पर जीत के बाद केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उत्साहित है। वह रणनीति बनाने में जुटी है. इसके लिए प्रत्याशी चयन पर लंबा मंथन चला. इस बीच कांग्रेस में ऑब्जर्वर को लेकर मनमुटाव भी दिखा। दरअसल, केदारनाथ सीट पर सर्वे के लिए जो ऑब्जर्वर प्रदेश अध्यक्ष ने तैनात किए, उनमें प्रदेश प्रभारी ने पत्र जारी कर दो नाम और बढ़ा दिए. यहीं से कांग्रेस में उपचुनाव को लेकर अंदरूनी कलह भी शुरू हुई।